इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित बालेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर आयोजित हवन के दौरान छत धंसने की वजह से बड़ी संख्या में लोग बावड़ी में गिर गए थे. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे के बाद गुरुवार दोपहर शुरू हुए बचाव अभियान के तहत बावड़ी के सीढि़यों से पानी निकालकर लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
Advertisement
Advertisement
इस बीच आर्मी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बावड़ी के सीढ़ियों से करीब 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. इंदौर पुलिस आयुक्त मकरंद देओस्कर के मुताबिक बचाव कार्य जारी है, 35 शव बरामद किए गए हैं, एक व्यक्ति लापता है, तलाश जारी है. आर्मी, NDRF और SDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं. मलबे के कारण बचाव कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस बीच, दुर्घटना के बारे में जानकारी देने और पीड़ित परिवारों की मदद के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिलाधिकारी टी इलैया राजा ने बताया कि मंदिर हादसे में घायल और लापता लोगों की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम शुरू किया गया है. इस कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर 0731-2535555 है. जिलाधिकारी के मुताबिक मंदिर में हुए हादसे की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे सार्वजनिक स्थलों की पहचान करेगा जहां इस तरह के हादसे होने की संभावना हो.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि 16 लोग घायल हैं जिनका इलाज जारी है. 35 लोगों के मृत्यु की पुष्टि हुई है. एक व्यक्ति अभी भी लापता है. आर्मी के लगभग 75 लोग आए हैं. NDRF और SDRF की टीमें तैनात हैं. कुआं बहुत पुराना और गहरा था जिस कारण बचाव कार्य में समय लग रहा है. लगातार पानी आ रहा था जिसे हम निकाल रहे हैं.
भावनगर में ट्रक पलटने से 7 मजदूरों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल
Advertisement