दिल्ली/गांधीनगर: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में 157 नए नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दी है. इस मंजूरी के तहत गुजरात में पांच नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक ने नए नर्सिंग कॉलेजों को मंजूरी दी गई है. गुजरात में 5 नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना से स्वास्थ्य शिक्षा और उपचार व्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
Advertisement
Advertisement
देश में नर्सिंग कार्यबल को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम
देश में नर्सिंग कार्यबल को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक ने 157 नए नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दे दी है. नर्सिंग कॉलेज पूरे देश में 1570 करोड़ की लागत से बनेंगे. जिसके तहत 15,700 नर्सिंग स्नातकों को जोड़ा जाएगा. इस नए नर्सिंग कॉलेज की मंजूरी भारत में विशेष रूप से वंचित जिलों और केंद्र शासित प्रदेशों में गुणवत्तापूर्ण, सस्ती और समान नर्सिंग शिक्षा सुनिश्चित करेगी.
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज देश में 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है. जहां मेडिकल कॉलेज है वहां ही 10 करोड़ रुपए के सहयोग से एक नर्सिंग कॉलेज बनाया जाएगा. देश में मेडिकल डिवाइस की मांग बढ़ी है. इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी 2023 तैयार की गई है.
गुजरात में पांच नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे
इस फैसले के बाद गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात को पांच नए नर्सिंग कॉलेजों की सौगात मिली है. जिसमें नवसारी, पोरबंदर, गोधरा, राजपीपला और मोरबी जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज परिसर में पांच नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाने हैं. हर नर्सिंग कॉलेज में बी.एससी. 100 नर्सिंग सीटें उपलब्ध होने से राज्य में नर्सिंग सीटों की कुल संख्या 500 तक बढ़ जाएगी. इन पांच नए नर्सिंग कॉलेजों के जुड़ने से राज्य की स्वास्थ्य शिक्षा और उपचार व्यवस्था मजबूत होगी. प्रदेश के 8 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में इस समय बीएससी नर्सिंग की 440 सीटें हैं.
गुजरात में स्वागत पोर्टल के 20 साल पूरे, पीएम मोदी बोले- दृढ़ संकल्प से सफल होती हैं योजनाएं
Advertisement