न्यूयॉर्क: अमेरिका के वर्जीनिया में 6 साल के बच्चे ने क्लास में टीचर को गोली मार दी. उसके बाद बच्चे को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस चीफ ने बताया कि महिला टीचर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. यह कोई दुर्घटना नहीं थी. शिक्षक से विवाद पर बच्चे ने जानबूझकर गोली मारी थी.
Advertisement
Advertisement
इस घटना में कोई और बच्चा शामिल नहीं था. गोली चलने के बाद स्कूल में दहशत का माहौल है. लड़के के पास तमंचा कहां से आया इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. अमेरिकी स्कूलों में फायरिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
स्थानीय पुलिस प्रमुख स्टीव ड्रू ने कहा, “बच्चा छह साल का छात्र है, वह पुलिस हिरासत में है. यह एक आकस्मिक शूटिंग नहीं थी. पुलिस ने कहा कि पीड़िता, जो कि 30 साल की एक शिक्षिका है, को जानलेवा चोटें आई हैं.
शहर के स्कूल अधीक्षक जॉर्ज पार्कर ने कहा “मैं हैरान और निराश हूं,”. हमें यह सुनिश्चित करने के लिए समाज के समर्थन की आवश्यकता है कि बंदूकें बच्चों की पहुंच से बाहर हों. आपको बता दें कि स्कूल में हुई गोलीबारी ने अमेरिका को झकझोर कर रख दिया है.
एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार
Advertisement