स्पोर्ट्स डेस्कः भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया मिर्जा फरवरी में दुबई में होने वाले डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट के बाद अगले महीने पेशेवर टेनिस को अलविदा कह देंगी, उन्होंने एक टेनिस वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में खुलासा किया है. सानिया मिर्जा ने तीन बार महिला युगल ग्रैंड स्लैम और तीन बार मिश्रित युगल खिताब जीता है. वह इसी महीने संन्यास लेने से पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स में प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगी.
Advertisement
Advertisement
यह चैंपियनशिप सानिया के करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. दुबई टेनिस चैंपियनशिप 19 फरवरी से शुरू होगी. यह डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट होगा. सानिया इस टूर्नामेंट में आखिरी बार अपने प्रशंसकों को देखेंगी.
सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलेंगी
36 साल की सानिया मिर्जा डबल्स में भी वर्ल्ड नंबर-1 रह चुकी हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि सानिया ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह 2022 के अंत में सेवानिवृत्त होंगी. चोट के कारण वह यूएस ओपन नहीं खेल सकीं थी. इस बीच सानिया मिर्जा इस साल का पहला गैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलेंगी. इसके बाद वह यूएई में चैंपियनशिप खेलकर टेनिस को अलविदा कह देंगी.
संन्यास की योजना पिछले साल ही बना ली थी
सानिया मिर्जा ने wtatennis.com से बातचीत में कहा, “मैंने पिछले साल डब्ल्यूटी फाइनल के बाद संन्यास लेने की योजना बनाई थी. दाहिनी कोहनी की चोट के कारण नाम को यूएस ओपन और बाकी टूर्नामेंट से हटना पड़ा था. मैं अपनी शर्तों पर जीने वाली हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं चोट के कारण दरकिनार नहीं होना चाहती थी और अभी भी ट्रेनिंग ले रही हूं. यही कारण है कि मैं दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद संन्यास लेने की योजना बना रही हूं.”
गौरतलब है कि सानिया मिर्जा ने पांच महीने तक डेट करने के बाद 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी, इस जोड़ी ने 30 अक्टूबर, 2018 को बेटे इजहान मिर्जा मलिक का स्वागत किया था. अब पाकिस्तानी मीडिया में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. दावा किया जाता रहा है कि दोनों ने ऑफिशियली तलाक ले लिया है.
अमेरिका के स्कूल में 6 साल के बच्चे ने टीचर को मारी गोली, महिला की हालत नाजुक
Advertisement