मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बीकेसी इलाके में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को उड़ाने की धमकी स्कूल के लैंडलाइन फोन पर दी गई. जिसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल मच गया.
Advertisement
Advertisement
पुलिस के मुताबिक, फोन करने वाले ने कहा कि उसने स्कूल परिसर में टाइम बम लगाया है. इतना कहकर उसने फोन रख दिया. उसके कुछ ही देर बाद एक अजनबी ने फिर से स्कूल के लैंडलाइन पर फोन किया, और बताया कि अगर मैंने किया, तो पुलिस मुझे गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी, जिससे मेरा नाम सोशल मीडिया पर आ जाएगा. साथ ही मेरा नाम मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के कानों तक पहुंचेगा. धमकी भरे कॉल के बारे में स्कूल ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया.
स्कूल की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(1)(बी) और 506 के तहत मामला दर्ज किया है. मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी की पहचान कर उसका पता लगा लिया गया है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि अक्टूबर के महीने में एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के लैंडलाइन फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का धमकी भरा फोन आया था, उस समय फोन करने वाले ने यह भी कहा था कि अस्पताल को बम से उड़ा दिया जाएगा. इतना ही नहीं अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.
मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले PM मोदी- निवेशकों की पसंद है भारत
Advertisement