पटना: जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, उन्होंने गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली, उनकी बेटी सुभाषिनी ने एक फेसबुक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी.
Advertisement
Advertisement
1974 में सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया
शरद यादव का जन्म 1 जुलाई 1947 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के बंदाई गांव में हुआ था. पढ़ाई के दौरान शरद यादव की राजनीति में रुचि थी. 1971 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ आंदोलनों में हिस्सा लिया. वह पहली बार 1974 में मध्य प्रदेश के जबलपुर से लोकसभा के लिए चुने गए थे. छात्र राजनीति से लेकर राष्ट्रीय राजनीति तक शरद यादव ने बिहार की राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल किया था.
केंद्रीय राजनीति में भी रहे सक्रिय
शरद यादव 1999 से 2001 तक केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रहे थे. वह 1 सितंबर 2001 से 30 जून 2022 तक केंद्रीय श्रम मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल चुके थे. इसी प्रकार 12 जुलाई 2002 से 15 मई 2004 तक उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था.
प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया
शरद यादव के निधन की खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने लिखा, शरद यादव के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने एक सांसद और मंत्री के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है. वह डॉ. लोहिया के आदर्शों से प्रभावित थे. मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा, उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना, ओम शांति.
किसानों के खिलाफ पुलिस बर्बरता पर भड़का विपक्ष, सुशील मोदी ने कहा- यह लोग आपराधी नहीं
Advertisement