गुजरात और देश में कड़ाके की ठंड को लेकर मौसम विभाग ने फिर बड़ी भविष्यवाणी की है, प्रदेश में और बढ़ेगी ठंड कच्छ में भी अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने का अनुमान जताया गया है. गुजरात में उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा.
Advertisement
Advertisement
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि गुजरात के बड़े शहरों में भी पारा गिरने की वजह से ठंडी में वृद्धि होगी. प्रदेश में जैसे-जैसे तापमान गिरेगा ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. गुजरात ठंडी का दूसरा दौर शुरू होगा. गुजरात में ठंड बढ़ने की भविष्यवाणी होते ही इसका असर लोगों के जीवन पर पड़ेगा. इसके साथ ही कच्छ में कड़ाके की ठंड का भी अनुमान जताया गया है. कच्छ में अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने का अनुमान है.
उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड का अनुमान
मौसम विभाग ने उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है. आईएमडी की माने तो दिल्ली में 14 जनवरी से कड़ाके की ठंड शुरू होगी. पिछले कुछ दिनों से चल रही सर्द हवाओं की वजह से ठंड बढ़ने की संभावना है. राजस्थान के उत्तरी हिस्से में 14 से 17 जनवरी के बीच सर्द हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा कर्नाटक के कुछ हिस्सों में 14 और 1 जनवरी को शीतलहर का प्रकोप हो सकता है.
गुजरात में कहां कितनी ठंडी?
-
अहमदाबाद 11.6
-
अमरेली 12.31
-
भावनगर 23.0
-
वडोदरा 9.6
-
राजकोट 12.0
-
सूरत 14.2
-
द्वारका 14.4
-
पोरबंदर 12.8
-
वेरावल 14.4
Advertisement