पाकिस्तान इस समय आर्थिक संकट से गुजर रहा है. हालात यह हैं कि वहां के लोगों को खाने के लिए आटा तक नहीं मिलता. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का एक बयान सामने आया है, जिसमें पड़ोसी मुल्क के लिए उनका सुर बदल रहा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने सबक सीख लिया है और अब शांति से रहना चाहता है.
Advertisement
Advertisement
अल अरबिया को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हर समस्या पर चर्चा करने को तैयार हैं. शाहबाज शरीफ ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भारत सरकार से अपील करता हूं कि हमें बातचीत की मेज पर बैठना चाहिए और हर मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए.
पाकिस्तान ने सीख लिया सबक- शाहबाज
भारत के साथ संबंध सुधारने की वकालत करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पड़ोसी हैं. हमें शांति से रहना चाहिए, हमें खुद सोचना है कि प्रगति के पथ पर आगे बढ़ना है या फिर एक दूसरे से लड़कर समय और संसाधन बर्बाद करना है. उन्होंने आगे कहा कि हमने भारत के साथ तीन युद्ध लड़े हैं और हर बार वे अधिक दुख, गरीबी और बेरोजगारी लेकर आए हैं. हमने सबक सीख लिया है और हम शांति से रहना चाहते हैं.
बातचीत का संदेश
शाहबाज शरीफ ने कहा कि हम अपनी समस्या के समाधान के लिए तैयार हैं. मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश है कि आइए बैठकर बात करें. पाकिस्तान नहीं चाहता कि हम बम और गोला-बारूद बनाने पर खर्च करें. परमाणु शक्ति का जिक्र करते हुए शरीफ ने कहा कि युद्ध किसी के लिए भी अच्छा नहीं है. मैंने राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से कहा है कि आप भारत और पाकिस्तान के बीच महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले नड्डा-‘साल 2023 अहम, हमें सभी 9 राज्यों को जीतना है
Advertisement