गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव में महज 17 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है. अमित चावड़ा को नेता प्रतिपक्ष जबकि शैलेश परमार को उपनेता बनाया गया है. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से बीजेपी को 156 सीटें मिली थीं जबकि कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटें मिली थीं. अगर कांग्रेस 19 जनवरी से पहले नेता प्रतिपक्ष का ऐलान नहीं करती तो कांग्रेस को विपक्ष की भूमिका से भी हाथ धोना पड़ता.
Advertisement
Advertisement
गुजरात विधानसभा में करारी हार के बाद गुजरात कांग्रेस में अंदरूनी विवाद के चलते नेता प्रतिपक्ष की नियुक्त करने की प्रक्रिया अटक गई थी. विवाद और गुजरात विधानसभा सचिवालय की ओर से विपक्ष के नेता का नाम जल्द से जल्ज भेजने का निर्देश मिलने के बाद कांग्रेस आखिरकार अपनी नींद से जागी है और विधानसभा में विपक्ष के नेता के नाम को अंतिम रूप दे दिया है. आंकलाव से विधायक अमित चावड़ा को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. जबकि दानिलिमडा विधायक शैलेश परमार को विधानसभा में पार्टी का उपनेता घोषित किया गया है.
कौन हैं अमित चावड़ा?
आणंद के आंकलाव विधानसभा सीट से विधायक अमित चावड़ा का जन्म 24 अप्रैल 1974 को आंकलाव में हुआ था. 1995 में तकनीकी परीक्षा बोर्ड, गांधीनगर से केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की पढ़ाई की, अमित चावड़ा का भरत सोलंकी से घरेलू संबंध हैं. अमित चावड़ा भरत सोलंकी के चचेरे भाई हैं.
आंकलाव को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है लेकिन भाजपा इस चुनाव में कांग्रेस के इस किला में सेंध लगाने की कोशिश की थी. लेकिन उसे कामयाबी हाथ नहीं लगी. तीसरी बार भी भारी बढ़त से चुनाव जीतने वाले अमित चावड़ा दिग्गज नेता ईश्वर सिंह चावड़ा के पोते और माधव सिंह सोलंकी के भतीजे हैं. वह गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. मृदुभाषी और बहुत ही सौम्य छवि वाले अमितभाई का स्थानीय स्तर पर घनिष्ठ संपर्क है. वह अपने हर समर्थक को नाम से जानते हैं.
येदियुरप्पा से पीएम मोदी की मुलाकात, क्या कर्नाटक में भी लागू होगा ‘गुजरात प्लान’?
Advertisement