गांधीनगर: गुजरात में भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. हर्ष सांघवी ने एक ही दिन में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है जिसकी वजह से पुलिस महकमा में हंगामा मच गया है. भ्रष्ट अधिकारियों पर गृह मंत्री की पैनी नजर है. आईपीएस से लेकर पुलिस कांस्टेबल तक 10 से 12 अधिकारी गृह राज्य मंत्री के राडार पर हैं.
Advertisement
Advertisement
गृह मंत्री हर्ष संघवी ने पुलिस अधिकारियों का ट्रैक रिकॉर्ड तलब किया है. एक बार फिर से गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद हर्ष संघवी ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान शुरू कर दी है. हर्ष संघवी ने भरूच के दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा डीजीपी के खास माने जा रहे पुलिस इंस्पेक्टर जीएच दहिया को भी निलंबित कर दिया गया है.
जब आशीष भाटिया पुलिस आयुक्त थे, तो जीएच दहिया उनके राइटर के रूप में काम कर रहे थे. उस वक्त भी जीएच दहिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. दहिया स्टेट मॉनिटरिंग सेल में कार्यरत थे, इसी दौरान शिकायत मिली कि उन्होंने कबूतरबाज भरत पटेल से 30 करोड़ रुपये लिए हैं. इस शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ जांच भी कराई गई थी. गृह मंत्री हर्ष संघवी ने पुलिस अधिकारियों का ट्रैक रिकॉर्ड तलब किया और उसी के आधार पर पीआई जीएच दहिया को निलंबित कर दिया गया है.
कुछ भ्रष्ट पुलिस अधिकारी अभी भी गृह मंत्री के राडार पर हैं और उनके ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर वह जल्द ही ऐसे अन्य भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई कर सकते हैं.
सूरत के कलाकार ने PM मोदी की 156 ग्राम सोने से बनाई मूर्ति, गुजरात चुनाव से है खास कनेक्शन
Advertisement