नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दावा किया था कि उनके साथ छेड़खानी की गई थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. लेकिन अब बीजेपी ने आरोप लगाया है कि स्वाति मालीवाल के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई और उन्होंने यह ड्रामा किया और उनकी पोल खुल गई है. बीजेपी ने कहा कि मालीवाल के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी आम आदमी पार्टी का सदस्य है. वहीं, बीजेपी के आरोप पर स्वाति मालीवाल ने पलटवार किया है.
Advertisement
Advertisement
क्या है पूरी घटना?
बीते दिनों मालीवाल ने दावा किया था कि “कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी. एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा, भगवान ने जान बचाई. यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए.”
बीजेपी ने इसे ड्रामा बताया
बीजेपी नेताओं ने स्वाति मालीवाल के दावे पर सवाल उठाते हुए इसे ड्रामा करार दिया है. बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और एक निजी चैनल ने दिल्ली और दिल्ली पुलिस को बदनाम करने की साजिश के तहत स्टिंग किया, जिस पर नैतिकता के तक़ाज़े पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं! क्या महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे पर ओछी सियासत जायज़ है?
DCW अध्यक्ष ने किया पलटवार
भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए स्वाति मालीवान ने ट्वीट कर लिखा “जिनहें लगता है मेरे बारे में झूठी गंदी बातें कर मुझे डरा देंगे उनको बता दूँ. मैंने सर पे कफ़न बांध इस छोटी सी ज़िंदगी में बहुत बड़े काम किए है. मुझपे कई अटैक हुए पर मैं रुकी नहीं. हर अत्याचार से मेरे अंदर की आग और बढ़ी. मेरी आवाज़ कोई नहीं दबा सकता. जब तक ज़िंदा हूँ लड़ती रहूँगी!”
खोडलधाम का सातवें साल में प्रवेश, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन की बेटी अनार पटेल बनीं ट्रस्टी
Advertisement