सूरत: तापी की एक अदालत ने गौ तस्करी के एक मामले में आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. तापी की सत्र अदालत ने गौ तस्करी के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए कहा कि अगर गायों की हत्या बंद कर दी जाए तो धरती की सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी. इसके साथ ही तापी कोर्ट ने कुछ संस्कृत श्लोकों का भी उल्लेख किया है.
Advertisement
Advertisement
तापी सत्र न्यायालय ने गौ तस्करी मामले में 22 वर्षीय मोहम्मद अमीन आरिफ को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि धर्म गाय से पैदा होता है क्योंकि धर्म वृषभ के रूप में होता है और गाय के पुत्र को वृषभ कहा जाता है. तापी सेशन कोर्ट के जज एसवी व्यास ने कहा कि गाय के गोबर से बने घर परमाणु विकिरण से भी प्रभावित नहीं होते हैं. गोमूत्र पीने से कई गंभीर रोग दूर हो जाते हैं.
न्यायाधीश ने गौ तस्करी के मामले में फैसला सुनाते हुए गोहत्या और पशु तस्करी की घटना को समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना करार दिया. सेशन कोर्ट के जज एसवी व्यास ने अपने फैसले में कहा कि गाय सिर्फ एक जानवर नहीं बल्कि मां है. एक गाय 68 करोड़ पवित्र स्थानों और 33 करोड़ देवताओं का जीवित ग्रह है.
तापी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश ने कहा कि जिस दिन गाय के रक्त की एक भी बूंद पृथ्वी पर नहीं गिरेगी, उस दिन पृथ्वी की सारी समस्याएं हल हो जाएंगी और पृथ्वी पर अच्छाई स्थापित हो जाएगी. गुजराती में लिखे अपने आदेश में उन्होंने यह भी कहा कि जब तक गो हत्या को पूरी तरह से बंद नहीं किया जाता तब तक जलवायु परिवर्तन से राहत नहीं मिलेगी.
गौरतलब है कि गौ तस्करी की यह घटना 2020 की है. जुलाई 2020 में पुलिस ने एक ट्रक से 16 से अधिक गाय व मवेशी जब्त किए थे. इस घटना में मोहम्मद आरिफ अंजुम को गिरफ्तार किया गया था. अब कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए मोहम्मद आरिफ को आजीवन कारावास और 5 लाख का जुर्माना लगाया है.
दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर फिर उठाया सवाल, PM मोदी से मांगा सबूत
Advertisement