रांची: झारखंड के धनबाद के एक अस्पताल में भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि अस्पताल में आग लगने से मरने वालों में एक डॉक्टर, उनकी पत्नी और घरेलू नौकर शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement
धनबाद के डीएसपी अरविंद कुमार के मुताबिक आग अस्पताल के आवासीय परिसर में लगी. इस आग में डॉक्टर के भतीजे और उनके एक रिश्तेदार की भी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची राहत और बचाव टीम ने 9 लोगों को बचा लिया है.
धनबाद के फायर ऑफिसर लक्ष्मण प्रसाद के मुताबिक आग की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. हमारे आने से पहले आग काफी लग चुकी थी. अगर हमे जानकारी पहले मिलती तो बहुत कुछ कर सकते थे. 5 पुरूषों, 2 महिलाओं और 2 कुत्तों को रेस्क्यू किया गया. एक कुत्तें की मृत्यु हो गई है, बाकियों को अस्पताल भेजा गया है.
इस घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, उन्होंने बताया कि आग लगने के दौरान गैस से भरे सिलेंडर को किचन से सकुशल बाहर निकाल लिया गया, नहीं तो यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था.
इस घटना को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से प्रसिद्ध डॉक्टर दंपती डॉ विकास और डॉ प्रेमा हाजरा समेत कुल 6 लोगों की मृत्यु की खबर से मन व्यथित है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.”
फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ अहमदाबाद नगर निगम की सख्त कार्रवाई, 10 क्लीनिक सील
Advertisement