देश में सनातन धर्म को लेकर जारी विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. राजस्थान के भीनमाल स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में मूर्ति जीर्णोद्धार एवं अभिषेक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है’ जिसका सम्मान प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए. हमें व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्रधर्म से जुड़ना चाहिए. जहां गो माता और ब्राह्मणों की रक्षा करनी चाहिए.
Advertisement
Advertisement
राजस्थान के जालोर में समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. हमारा देश सुरक्षित हो, हमारे महान बिंदुओं की पुनर्स्थापना हो, किसी कालखंड में अगर हमारे धर्मस्थलों को अपवित्र किया गया है तो उनकी पुनर्स्थापना का एक अभियान चले. इस अभियान के क्रम में आप देख रहें होंगे कि आज आयोध्या में 500 वर्षों के बाद भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य पूरा होने जा रहा है.
अयोध्या में 500 साल बाद आज मोदी जी के प्रयासों से भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है. आज भारत का राष्ट्रीय मंदिर भगवान राम के मंदिर के रूप में स्थापित हो रहा है. सीएम योगी ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि अगले एक साल में रामलला उनके भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. सीएम योगी ने कहा कि हमें हमें व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्रधर्म से जुड़ना चाहिए अगर ऐसा होगा तो हमारा देश सुरक्षित रहेगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. यानी सिख धर्म, जैन धर्म, बौद्ध धर्म, ईसाई और इस्लाम को मानने वाले सब खत्म हो जाएंगे.
Advertisement