नई दिल्ली: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि है. राजघाट स्थित बापू की समाधि पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि दिया. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर बापू की पुण्यतिथि पर नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि उनके गहरे विचार को याद करते हैं.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही साथ उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किया.
30 जनवरी देश के इतिहास में एक काला दिन के रूप में दर्ज है. 30 जनवरी, 1948 वह तारीख है जब नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी. यह दिन पूरे देश के लिए क्षति का दिन बन गया, इसलिए भारत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी याद में शहीद दिवस मनाता है.
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा “मैं बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं और उनके गहरे विचारों को याद करता हूं. देश की सेवा में शहीद हुए सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं. बापू के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा और हम विकसित भारत के लिए काम करने के अपने संकल्प को मजबूत करना जारी रखेंगे.”
लखनऊ में हजरतगंज जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Advertisement