दक्षिण भारत के कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को 136 दिन बाद 14 राज्य का सफर करते हुए आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त हो गई. लेकिन उससे एक दिन पहले यानी रविवार को श्रीनगर में राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर भारत चीन सीमा विवाद का मुद्दा उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं सेवानिवृत्त जवानों और लद्दाखियों से मिला, उन्होंने कहा कि चीन ने हमारे 2000 वर्ग किमी ज़मीन ले ली है, भारत के कई पेट्रोलिंग पॉइंट्स अब चीन के हाथों में है. सरकार का इन बातों को नकारना खतरनाक है, ये चीन के आत्मबल को और बढ़ाएगा. राहुल ने सवाल करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में टारगेट कीलिंग, ब्लास्ट हो रहे हैं. अगर सुरक्षा व्यवस्था इतनी ही अच्छी है तो BJP, लाल चौक से जम्मू तक यात्रा क्यों नहीं करती, गृह मंत्री अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक यात्रा क्यों नहीं करते? मुझे नहीं लगता यहां की सुरक्षा व्यवस्था ठीक है.
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा में बहुत कुछ सीखने को मिला. यात्रा का लक्ष्य लोगों को जोड़ना था, नफरत खत्म करना था. लोगों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली. ये मेरी जिंदगी का सबसे गहरा और अच्छा अनुभव रहा है. यात्रा यहीं खत्म नहीं हो रही ये पहला कदम है, शुरूआत है. विपक्ष की पार्टियों में जो एकता आती है वो बातचीत से आती है. ये कहना कि विपक्ष बिखरी हुई है, ठीक नहीं है. विपक्ष में मतभेद जरूर हैं मगर विपक्ष एक साथ लड़ेगी. ये विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ RSS-BJP वाले हैं और दूसरी तरफ गैर RSS-BJP वाले हैं.
पुलिस अधिकारी ने किया था दावा
गौरतलब है कि लद्दाख के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पीडी नित्या ने एक रिपोर्ट में कहा था कि “वर्तमान में काराकोरम दर्रे से चुमुर तक 65 पीपी (गश्ती बिंदु) हैं, जो नियमित रूप से आईएसएफ (भारतीय सुरक्षा बल) द्वारा गश्त की जाती हैं. 65 पेट्रोलिंग पॉइंट्स में से 26 पर हमारी उपस्थिति समाप्त हो गई है. 5-17,24-32,37 पेट्रोलिंग पॉइंट्स पर भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा गश्त नहीं करने के कारण उपस्थिति समाप्त हो गई है.”
जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं लाया तो सुरक्षित नहीं रहेगा राम मंदिर: प्रवीण तोगड़िया
Advertisement