बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का नाम विवादों से घिरा रहता है. एक्ट्रेस अपने काम से ज्यादा मुखर होने के लिए जानी जाती हैं. स्वरा अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अपने ट्विटर हैंडल पर आए दिन नए-नए मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं. हालांकि कुछ लोगों को उनकी बातें पसंद आती हैं और कुछ लोगों को उनकी बात पंसद नहीं आती.
Advertisement
Advertisement
इस बीच आज महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि पर भी स्वरा भास्कर ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर नई चर्चा शुरू हो गई है. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. स्वरा भास्कर ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर लिखा, गांधी हम शर्मिंद हैं तेरे कालित जिंद हैं’. एक्ट्रेस का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
स्वरा के अलावा बॉलीवुड सिंगर-म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, वो क्या थे, इस से जान लो. उस कायर ने भी पहले पैर छूए, फिर गोली चलाई. सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे को लेकर कई तरह के ट्वीट किए जा रहे हैं. कुछ लोगों ने स्वरा और विशाल के ट्वीट को समर्थन किया है वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
गौरतलब है कि 30 जनवरी देश के इतिहास में एक काला दिन के रूप में दर्ज है. 30 जनवरी, 1948 वह तारीख है जब नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी. यह दिन पूरे देश के लिए क्षति का दिन बन गया, इसलिए भारत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी याद में शहीद दिवस मनाता है.
श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह, राहुल गांधी बोले-मोदी-अमित यहां पैदल चल सकते हैं?
Advertisement