नई दिल्ली: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का अदाणी ग्रुप पर बड़ा असर पड़ रहा है. अदाणी समूह की कंपनी में इंडियन बैंक का कितना पैसा लगा है? सेंट्रल बैंक आरबीआई इसका डेटा कलेक्ट कर रहा है. आरबीआई ने अदाणी ग्रुप को दिए गए कर्ज की स्थिति की जानकारी मांगी है. वहीं दूसरी तरफ अदाणी मामले को लेकर जांच की मांग को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा और लोकसभा में हंगामा किया जिसकी वजह दोनों सदनों की कार्यवाही को कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विपक्ष एकजुट होकर अदाणी ग्रुप को लेकर जारी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा की मांग कर रही है.
Advertisement
Advertisement
इस बीच कांग्रेस ने अदाणी ग्रुप को लेकर अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक केंद्र सरकार आम लोगों के पैसे का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद के लिए कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को LIC और SBI कार्यालयों के सामने देश भर के जिलों में देशव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया है.
अदाणी के खिलाफ बोलने वालों को भारत विरोधी कहा जा रहा- भूपेश बघेल
अदाणी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे आशंका है कि हम जो NPS का पैसा मांग रहे थे लगता है वे पैसे इसी में लगाए गए हैं. एक रिपोर्ट के कारण शेयर मार्केट धड़ाम से गिरा है. इतना होने के बावजूद LIC और SBI का पैसा इसमें डाला जा रहा है जो चिंता विषय है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अदाणी के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले जब हम BJP के खिलाफ बोलते थे तो हिंदू विरोधी हो जाते थे, जब PM और गृह मंत्री के ख़िलाफ बोलते थे तो राष्ट्रद्रोही हो जाते थे, अब इस रिपोर्ट खिलाफ बोलने पर वे कहते हैं यह भारत विरोधी है, तो भारत कौन है? क्या अडाणी भारत हैं?
फर्जी पासपोर्ट के सहारे अहमदाबाद से दुबई जा रहा बांग्लादेशी युवक पकड़ा गया
Advertisement