संसद में बजट सत्र का आज चौथा दिन है, आज सुबह कार्यवाही शुरू होने के बाद अदाणी मुद्दे को लेकर विपक्ष ने दोनों सदनों में हंगामा शुरू कर दिया. जिसकी वजह से पहले तो दोपहर 2 बजे तक के लिए और उसके बाद फिर हंगामा शुरू होने की वजह से सोमवार 11 बजे तक के लिए दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. इसके अलावा आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई. इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई.
Advertisement
Advertisement
विपक्षी दल के हंगामा की वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार 6 फरवरी सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उससे (अडानी स्टॉक क्रैश) सरकार का कोई लेना देना नहीं है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा प्राथमिकता रहती है. उनके(विपक्ष) पास कोई और मुद्दा नहीं है.
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि विपक्षी दल चाहते हैं कि जो स्टॉक मार्केट गिर रहे हैं उसपर चर्चा हो, जनता का पैसा LIC और अन्य सरकारी संस्थानों में है. उन्होंने चीन, महंगाई, बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं होने दी. जिस भी मुद्दे पर उन्हें लगता है कि वे शर्मिंदा होंगे उस पर चर्चा नहीं होने देते.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने तमाम विपक्षी दल के सदस्यों के साथ बैठक को लेकर कहा कि हमने विपक्षी दलों बैठक बुलाई है. वहां आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. उसके बाद अगला का कदम लेंगे. हम नियम के मुताबिक नोटिस देते हैं. उनका(भाजपा) अगला कदम क्या होगा उन्हें पता होगा.
BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस, तीन हफ्ते का दिया समय
Advertisement