स्पोर्ट्स डेस्क: महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. फाइनल में भारत की जीत के नायक जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. हालांकि, उन्होंने फाइनल मुकाबले के बाद से कभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था.
Advertisement
Advertisement
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को लिखे पत्र में जोगिंदर शर्मा ने अपने संन्यास की जानकारी दी. हरियाणा के क्रिकेटर से पुलिस अधिकारी बने इस खिलाड़ी ने उन्हें खेल में मौका देने के लिए बोर्ड, हरियाणा क्रिकेट संघ, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार का शुक्रिया अदा किया है.
भारत के लिए 2004 से 2007 के बीच 4 वनडे और 4 टी20 मैच खेला
जोगिंदर शर्मा ने 2004 से 2007 के बीच 4 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने दोनों प्रारूपों में कुल पांच विकेट लिए, भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के आखिरी ओवर में जब जोगिंदर शर्मा को गेंद थमाई तो हर कोई हैरान रह गया था.
मिस्बाह-उल-हक स्कूप खेलने के चक्कर में हुए थे आउट
जोगिंदर शर्मा ने गेंदबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं की, लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की थी. पाकिस्तान को चार गेंदों पर छह रन चाहिए थे, शर्मा ने शानदार गेदबादी करते हुए भारत को टी20 विश्व कप का चैंपियन बना दिया था. हालांकि इस फाइनल मुकाबले के बाद वह फिर कभी मैदान में नहीं उतरे थे. खेलों में अपने करियर के बाद, उन्होंने हरियाणा के हिसार जिले में डीएसपी के रूप में भी काम किया है.
अदाणी मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा, सोमवार 11 बजे तक कार्यवाही स्थगित
Advertisement