न्यूयॉर्क: अमेरिकी हवाई क्षेत्र में चीनी जासूसी गुब्बारा दिखाई देने के बाद एक बार फिर अलास्का में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट दिखा. जिसके बाद अमेरिकी सेना ने फौरन कार्रवाई करते हुए इसे मार गिराया. व्हाइट हाउस ने कहा कि अलास्का के ऊपर उड़ रही एक अज्ञात वस्तु को लड़ाकू विमान ने मार गिराया है. इसकी जांच की जा रही है.
Advertisement
Advertisement
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि मार गिराए गए फ्लाइंग ऑब्जेक्ट का उद्देश्य और स्रोत अज्ञात है. यह 40,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था और नागरिक विमानों के लिए खतरा था. ऑब्जेक्ट को एक कार के आकार का बताया जा रहा है.
राष्ट्रपति ने ऑब्जेक्ट को मार गिराने का दिया आदेश
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन पेंटागन की सिफारिश पर वस्तु को मार गिराने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि यह हमारे हवाई क्षेत्र के अंदर आ गया था. वस्तु चीनी जासूस गुब्बारे से छोटी थी और कार के आकार की थी. किर्बी ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि यह चीज किसी सरकार या कंपनी की है या नहीं.’ इसका असली मकसद हमें नहीं पता है.
उड़ने वाली वस्तु में कोई जासूस उपकरण नहीं मिला
पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि F-22 रैप्टर विमान ने वस्तु को नष्ट करने के लिए AIM-9X का इस्तेमाल किया. कुछ अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को ध्वस्त की गई वस्तु में कोई जासूसी उपकरण अभी तक नहीं मिला है. उधर कनाडा ने भी अमेरिका के इस फैसले का समर्थन किया है. इससे पहले भी अमेरिका के आसमान में चीन का जासूसी गुब्बारा दिखा था जिसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था.
Advertisement