नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. अब प्रयागराज से एक नया मामला सामने आया है. राहुल गांधी को सोमवार देर रात केरल के वायनाड से प्रयागराज का अपना दौरा रद्द करना पड़ा, कांग्रेस ने दौरे को रद्द करने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी का चार्टर्ड विमान से वायनाड से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ था. लेकिन उन्हें वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने नहीं दिया गया.
Advertisement
Advertisement
राहुल एक निजी समारोह में शामिल होने जा रहे थे
कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी राहुल गांधी की लोकप्रियता से डरती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी सोमवार रात एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाने वाले थे. इसके बाद मंगलवार सुबह उनका कमला नेहरू ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम था. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी के विमान को उतरने नहीं दिया गया, इसलिए उनका कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी से डरती है. इसी वजह से उनके विमान को वाराणसी में लैंड नहीं करने दिया गया.
वायनाड में पीएम मोदी पर साधा निशाना
उससे पहले केरल के वायनाड में एक समारोह को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि संसद में मेरे भाषण के कुछ अंश हटा दिए गए. मैंने किसी का अपमान नहीं किया. मैंने जो कहा उसके संबंध में मुझे सबूत दिखाने के लिए कहा गया था और मैंने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने सबूत के साथ हर बिंदु को हटा दिया है. देश के प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर मेरी बेइज्जती की लेकिन उनकी बातों को ऑफ द रिकॉर्ड नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि आपका नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं?
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि लेकिन ये मायने नहीं रखता क्योंकि सच्चाई हमेशा सामने आती है. आपको बस इतना करना था कि जब मैं बोल रहा था तो मेरे चेहरे और उनके चेहरे को देखना था उन्होंने (प्रधानमंत्री) कितनी बार पानी पिया और कैसे पानी पीते हुए उनके हाथ कांप रहे थे.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की हत्या की बड़ी साजिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार
Advertisement