नई दिल्ली: गुजरात दंगा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर जारी विवाद के बीच दिल्ली और मुंबई स्थित BBC के मुख्यालय को सील कर दिया गया है. इस कार्रवाई को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस ने इस अघोषित अपातकाल करार दिया है. बीजेपी ने कहा, ‘आयकर विभाग बीबीसी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर रहा है. सबसे पहले तो कांग्रेस को यह समझना होगा कि भारत संविधान और कानूनों के अनुसार चलता है.
Advertisement
Advertisement
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस मामले को लेकर कहा कि यहां जो भी एजेंसियां हैं, वह पिंजड़े का तोता नहीं हैं, जैसा कि कांग्रेस के शासन में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था. ये एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. भाटिया के मुताबिक बीबीसी दुनिया का सबसे बकवास और भ्रष्ट कॉरपोरेशन है. बीबीसी का प्रोपेगेंडा और कांग्रेस का एजेंडा साथ-साथ चलते हैं.
‘भारत के कानूनों के अनुसार काम करना होगा’
गौरव भाटिया ने कहा, आज चाहे वह कोई कंपनी हो, मीडिया संस्थान हो या कुछ भी… अगर वह भारत में काम कर रहा है तो उसे भारत के कानूनों के अनुसार काम करना पड़ता है. अगर कंपनी ठीक से काम कर रही है तो डरना क्या.. आयकर विभाग को अपना काम करने देना चाहिए. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाना चाहिए.
कांग्रेस के बयान के बाद बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा “एओ. ह्यूम की बनाई पार्टी कांग्रेस का चाल, चरित्र अभी भी ब्रिटिश ही है. लगता है अंग्रेजों ने 1947 में भारत छोड़ने के बाद बीबीसी के विघटनकारी एजेंडे को देश में आगे बढ़ाने का काम कांग्रेस को सौंप दिया था. खैर, आपातकाल और प्रेस की आजादी की बात करने वालों को आईना जरूर देखना चाहिए.”
राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप
Advertisement