गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक बड़े फैसले का ऐलान किया है. उनको मिले उपहार को नीलाम कर उससे मिलने वाला पैसा सचिवालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बेटियों की पढ़ाई पर खर्च किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों को उनको मिले उपहार का सर्वे कराने का निर्देश दिया है. इस तरीके की पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए की थी. नीलामी से प्राप्त होने वाली राशि सचिवालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बेटियों की पढ़ाई के लिए दी जाएगी.
Advertisement
Advertisement
सीएम भूपेंद्र पटेल ने आज अपने बड़े फैसले का ऐलान किया है. उन्हें मिले उपहारों की नीलामी की जाएगी और नीलामी से होने वाली आय का उपयोग बेटियों की शिक्षा के लिए किया जाएगा. इस नीलामी की आय सचिवालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बेटियों की शिक्षा के लिए दी जाएगी. इस संबंध में भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों को उपहारों का सर्वे कराने के भी निर्देश दिए हैं. सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी पीएम मोदी के नक्शेकदम पर चलते हुए उनके पहल को आगे बढ़ाने का काम किया है. पीएम मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए इसकी शुरूआत की थी.
BBC के खिलाफ छापेमारी पर बीजेपी की प्रतिक्रिया, कहा-एजेंसियां अब पिंजड़े में बंद तोता नहीं
Advertisement