गांधीनगर: आज 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे हैं. इस दिन बजरंग दल ने हर साल की तरह विरोध प्रदर्शन किया और प्रेमी जोड़ों के साथ गुंडागर्दी करते हुए नजर आए. पिछले साल बजरंग दल के लोगों ने अहमदाबाद में इसी तरीके का प्रदर्शन किया था. लेकिन इस साल राजधानी गांधीनगर के सेंट्रल विस्टा गार्डन में बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथों में लाठी लेकर पहुंचे और प्रेमी युगल को खदेड़ दिया.
Advertisement
Advertisement
हाथ में लाठी देख भागे प्रेमी जोड़ा
गांधीनगर के सेंट्रल विस्टा गार्डन में आज दोपहर शांत माहौल अचानक अशांत हो गया. यहां डंडे लेकर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और बाग के कोने-कोने में पहुंचकर प्रेमियों को खदेड़ दिया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और प्रेमी जोड़ों को भगा दिया.
कार्यकर्ताओं ने जोड़ों को पश्चिमी देशों की नकल न करने की हिदायत दी
बजरंग दल के कार्यकर्ता एक बार फिर गांधीनगर में जमकर हंगामा किया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथों में लाठी लेकर पहुंचे और वैलेंटाइन डे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इन लोगों ने प्रेमी जोड़ों को पश्चिमी देशों की नकल न करने का निर्देश देते हुए वहां से भगा दिया. इसके अलावा बजरंग दल के कार्यकर्ता को देखते ही कुछ जोड़े वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी.
भारत में हर साल इस दिन का विरोध किया जाता रहा है. हर साल की तरह इस साल भी कई ग्रुप तर्क-वितर्क के साथ वैलेंटाइन डे नहीं मनाने की अपील कर रहे हैं. इस बार एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने की घोषणा की थी. लेकिन बोर्ड के इस फैसले की आलोचना के बाद इसे वापस ले लिया गया था.
गुजरात विधानसभा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए “संसदीय कार्यशाला” का होगा आयोजन
Advertisement