अगरतला: त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए भारी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हो चुका है. सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था. राज्य में 3,337 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. त्रिपुरा चुनाव में अलग-अलग पार्टियों के कुल 259 उम्मीदवार मैदान में थे. 1100 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 28 को अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया था.
Advertisement
Advertisement
शाम चार बजे तक 81 फीसदी मतदान
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए शाम चार बजे तक 81 फीसदी मतदान होने की जानकारी सामने आई है. राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए केंद्रीय बलों के 31,000 मतदान कर्मियों और 25,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था. इसके अलावा कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस और राज्य पुलिस के 31 हजार कर्मियों को तैनात किया गया था. मतदान के दौरान शारीरिक रूप से विकलांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष उपाय किए गए ताकि मतदान केंद्रों पर किसी तरह की असुविधा न हो.
त्रिपुरा में कुल 28,14,584 मतदाता
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, त्रिपुरा की अंतिम मतदाता सूची में 28,13,478 मतदाता हैं. जिनमें से 14,14,576 पुरुष, 13,98,825 महिलाएं और 77 अन्य जेंडर के मतदाता हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण गीते ने कहा कि राज्य में 100 वर्ष से अधिक आयु के 679 और 80 वर्ष से अधिक आयु के 38,039 मतदाता हैं. राज्य में 65,000 से अधिक 18-19 वर्षीय युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. हिंसा की आशंका के बीच सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है
इस चुनाव में बीजेपी ने 55 सीटों पर, माकपा ने 43 सीटों पर, कांग्रेस ने 13 सीटों पर और टिपरा मोथा ने 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी यहां चुनाव लड़ रही है और उसने 28 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, 58 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.
Advertisement