नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है. इस बीच कांग्रेस ने भी 2024 चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. लेकिन शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन के दौरान एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें. अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो ये (भाजपा) 100 से नीचे जाएंगे लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए.
Advertisement
Advertisement
अब नीतीश कुमार के बयान पर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि कांग्रेस भी विपक्षी एकता को लेकर उतनी ही चिंतित है. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई मौकों पर कहा कि मौजूदा हालात में कांग्रेस अकेले इस सरकार से नहीं लड़ सकती. इसके अलावा उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर लड़ेगी लेकिन हमें इस अलोकतांत्रिक, तानाशाही सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए विपक्षी एकता की जरूरत है.
इसके अलावा केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ’50 अंडर 50′ उदयपुर चिंतन शिविर का एक फैसला है. चिंतन शिविर घोषणा के बाद हम एक-एक पदाधिकारी को लेकर बहुत सतर्क हैं. 50 वर्ष से कम आयु के युवाओं का पर्याप्त प्रतिनिधित्व होना चाहिए. हम इसे एक पखवाड़े में नहीं कर सकते. लक्ष्य की पूर्ण पूर्ति के लिए कुछ समय की आवश्यकता है. लेकिन हम प्रक्रिया में हैं. हमारा स्पष्ट मत है कि 50% पदाधिकारियों की आयु 50 वर्ष से कम होनी चाहिए.
संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर लगाया था गंभीर आरोप
Advertisement