दिल्ली में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के घर पर रविवार देर शाम बदमाशों ने पथराव किया. इस पथराव के बाद ओवैसी के घर के शीशे टूट गए. दिल्ली पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि की है. देर रात असदुद्दीन ओवैसी ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई हैं. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
Advertisement
Advertisement
सूचना मिलने पर एडिशनल डीसीपी मौके पर पहुंचे
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने आरोप लगाया कि कुछ अज्ञात लोगों ने दिल्ली में उनके आवास पर पथराव किया. घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे अशोक रोड इलाके में हुई. सूचना मिलने पर एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम ओवैसी के घर पहुंची और आपसाप में लगे सीसीटीवी के फुटेज जुटाने की कोशिश में लग गई है.
इस मामले को लेकर ओवैसी ने कहा कि मैं रात साढ़े 11 बजे घर आया तो मैंने देखा कि खिड़की के शीशे टूटे हुए थे और चारों ओर पत्थर बिखरे हुए थे. मेरे घर पर काम करने वाले शख्स ने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे के करीब कुछ बदमाशों ने हमारे घर पर पथराव किया. AIMIM प्रमुख ने कहा कि मेरे घर पर इस तरह का यह चौथा हमला है. यहां सीसीटीवी भी लगा हुआ है जिससे पुलिस बदमाशों की पहचान कर सकती है.
कांग्रेस महासचिव का बड़ा बयान, तानाशाह सरकार को हटाने के लिए हम सब भूलने को तैयार
Advertisement