लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सपा नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. सत्र के दौरान राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 22 फरवरी को बजट 2023-24 पेश करने वाले हैं. समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले लखनऊ में राज्य विधानसभा के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
Advertisement
Advertisement
बजट सत्र को लेकर सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 11 बजे सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बजट सत्र की कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी. उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए 22 फरवरी को सदन में बजट प्रस्तुत होगा. बजट पर दोनों सदनों में चर्चा होने के बाद इसे पारित किया जाएगा. अभी सत्र की कार्यवाही 20 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक निर्धारित की गई है. अगर कोई तीथि महत्वपूर्ण लगती है तो हम शनिवार को भी चर्चा करने के बारे में सोचेंगे. हम इसे एक अच्छी बहस का मंच बनाए.
सपा विधायकों ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले लखनऊ में विधानसभा के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार वो झूठी सरकार है जिसने कहा कि एक लाख करोड़ रुपए मंडी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए देंगे, आप बताइए उत्तर प्रदेश में इन्होंने एक भी मंडी बनाई? दोनों सरकारों ने मिलकर हमारे गांव, गरीबों को लूटा है और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. कानून व्यवस्था भी ध्वस्त है.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के मुताबिक उत्तर प्रदेश के विकास का नया खाका इस बार सदन में खींचा जाएगा और प्रदेश के चर्तुमुखी विकास के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. हम लोगों के भावनाओं के अनुरूप बजट लाएंगे. सपा बुरी तरह से दरकिनार है, उन्हें लोगों से कोई मतलब नहीं है. जब वो सत्ता में थे उस समय मंत्री लूट-घसोट में लगे थे, सरकारी खजाना ध्वस्त हो चुका था. आज प्रदेश बीमार राज्य की सूची से निकल चुका है.
दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर पथराव, AIMIM प्रमुख बोले- इस तरह का यह चौथा हमला
Advertisement