गांधीनगर: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में आज गुजरात का बजट पेश होने से पहले कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में बजट सत्र को लेकर विस्तृत चर्चा होगी. इसके अलावा अगली बोर्ड परीक्षा की योजना पर भी चर्चा की संभावना जताई जा रही है.
Advertisement
Advertisement
आज की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा भी कई फैसले लिए जा सकते हैं. राज्य में पेपर लीक के लिए बनाए गए कानूनी मसौदे पर भी चर्चा हो सकती है. बैठक में प्रदेश में पानी और सिंचाई को लेकर भी फैसला हो सकता है, वहीं सत्र के दौरान पेश होने वाले सरकारी विधेयकों पर भी चर्चा होगी.
बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अंतिम बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक से पहले बीजेपी विधायकों की बैठक होनी है. इस बैठक में मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट के मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहेंगे. इसके अलावा इस बैठक में बजट सत्र और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी.
योगी और हिम्मत बिस्वा सरमा ही PM मोदी के सबसे बड़े दुश्मन: बदरुद्दीन अजमल
Advertisement