दिल्ली को 80 दिन बाद नया मेयर मिल गया है. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव परिणाम पिछले साल 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इस चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें आम आदमी पार्टी ने जीती थी. आज आप की शैली ओबेरॉय और बीजेपी की रेखा गुप्ता के बीच मुकाबला था जिसमें शैली ओबेरॉय भाजपा की उम्मीदवार को 34 मतों से हराकर मेयर बन गई हैं.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली में पहली बार मेयर पद पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज सुबह मेयर चुनाव के लिए एक बार फिर से मतदान शुरू हुआ. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 मतों से हरा दिया. चुनाव में कुल 241 पार्षदों ने मतदान किया. साथ ही कांग्रेस के 9 पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार किया. दिल्ली के सिविक सेंटर में आज सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर एमसीडी चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ था.
एमसीडी मेयर का चुनाव आम आदमी पार्टी ने जीत लिया है. आप की शैली ओबेरॉय दिल्ली की मेयर बन गई हैं. शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले है. शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हरा दिया है. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मतदान शांतिपूर्ण हुआ. इससे पहले तीन बार दिल्ली के मेयर का चुनाव हंगामे की वजह से टाल दिया गया था.
इस जीत के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. मेयर चुनाव में आप उम्मीदवार की जीत को लेकर पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज की जीत जनता की जीत है. ये कहा जा सकता है कि गुंडे हार गए और जनता जीत गई. ईमानदारी, सच्चाई और शराफत की जीत हुई है.
मोरबी ब्रिज हादसे में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ओरेवा कंपनी के MD को पीड़ितों को मुआवजा देने का आदेश
Advertisement