दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद से लगातार हंगामा जारी है. पहले मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के दौरान हंगामा हुआ था. अब MCD की स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के बीच दिल्ली सिविक सेंटर में आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षद आपस में भिड़ गए. भाजपा पार्षदों ने “गुंडागर्दी नहीं चलेगी” के नारे लगाए. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 27 फरवरी सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि भाजपा के पार्षदों ने सारे मतदान के कागज़ फाड़ दिए और अब स्टैंडिंग कमेटी के चुनावों को फिर से कराने की मेरी ज़िम्मेदारी बनती है. हमने सदन को 27 फरवरी के लिए स्थगित किया है और उसी दिन फिर से चुनाव होगा.
वहीं इस मामले को लेकर भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जब ये शांतिपूर्ण चुनाव हुआ है और नतीजे आ गए हैं तो फिर दोबारा चुनाव क्यों, BJP के 3 सदस्य जीते, AAP के 3 जीते 1 हारा है चौथे हारे हुए को जीताने के लिए ये चुनाव किया जा रहा है. AAP जो अराजकता के लिए जानी जाती थी अब वो भ्रष्टाचार और बेईमानी के लिए जानी जाएगी. हम इसपर चुप बैठने वाले नहीं है. हम इनपर कानूनी कार्रवाई करेंगे और हम चुनाव नहीं होने देंगे. जो नतीजे आ गए हैं उसी की घोषणा करनी होगी.
भाजपा के आरोपों पर दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने पलटवार करते हुए कहा कि BJP ने जो जो शर्तें स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के शुरू होने से पहले रखी थी, हमने उसे शर्तें मानी और उनकी शर्तों के हिसाब से चुनाव की शुरू कराए. चुनाव के बाद मतगणना के वक्त BJP को दिख गया कि वे चुनाव हार रहें हैं इसी वजह से उन्होंने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. परिणाम की घोषणा के समय BJP पार्षदों का एक समूह विशेष रूप से अर्जुन मारवाह, चंदन चौधरी और रवि नेगी अन्य लोगों के साथ मंच पर आए, चंदन चौधरी ने मेरी कुर्सी खींची और मुझे धक्का दिया जिससे मैं गिर गई. मैं उनके(BJP पार्षदों) खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराने थाने आई थी.
LG के आदेश को सीधे तौर पर लागू न करें, दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को दिया आदेश
Advertisement