चीन पर शुरू से ही कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर सवाल उठते रहे हैं और चीन संदेह के घेरे में घिरा रहा है. कई बार ये दावा किया गया कि ये वायरस चीन के वुहान की एक लैब से फैला था. अब फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने भी इसे दोहराया है.
Advertisement
Advertisement
FBI का मानना है कि सबसे अधिक संभावना है कि कोरोना वायरस चीन की वुहान प्रयोगशाला से किसी दुर्घटना के कारण फैला था. एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा, ‘हम पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच कर रहे हैं. हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि वुहान प्रयोगशाला से हुई किसी दुर्घटना के कारण कोरोना वायरस के फैलने की सबसे अधिक संभावना है. उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि चीन वायरस को रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है जैसे अमेरिका और अन्य देश इसे रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं.”
अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने भी ऐसा दावा किया था
26 फरवरी को अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में अमेरिकी ऊर्जा विभाग के हवाले से एक रिपोर्ट छपी थी. इसमें ऊर्जा विभाग ने कहा कि दुनिया भर में अमेरिकी जीव विज्ञान प्रयोगशालाओं को मिली गुप्त सूचनाओं के आधार पर इस बात की पूरी संभावना है कि कोरोना वायरस चीन की वुहान प्रयोगशाला से फैला है. विभाग ने यह भी दावा किया कि जिन एजेंसियों के जरिए जांच की गई और उनके वैज्ञानिक बेहद विशेषज्ञ हैं.
कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के वुहान में पाया गया था
दिसंबर, 2019 में कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के वुहान में पाया गया था. उसके बाद 2020 की शुरुआत से ये वायरस चीन से पूरी दुनिया में फैलने लगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 67 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. भारत में इस महामारी से करीब साढ़े पांच लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
मेघालय में किंगमेकर के रूप में दिख रही ममता की टीएमसी, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी नुकसान
Advertisement