नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभाओं में भले ही कांग्रेस का सफाया हो गया हो, लेकिन 5 राज्यों के उपचुनावों ने उसके हौसले बुलंद रखे हैं. कांग्रेस ने 27 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी से कसबा पेठ सीट छीन ली है. इसके अलावा कांग्रेस तमिलनाडु में भी जीत हासिल करने में कामयाब रही है. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस एक बार फिर खाता खोलने में सफल रही है. पांच राज्यों की छह सीटों में से तीन पर कांग्रेस ने जीत हासिल करने में सफल रही है.
Advertisement
Advertisement
महाराष्ट्र की कसबा पेठ, चिंचवाड़, बंगाल की सागरदिघी, झारखंड की रायगढ़, तमिलनाडु की इरोड और अरुणाचल प्रदेश की लुमला सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था. इन पांच राज्यों की छह सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है जबकि कांग्रेस को बड़ा फायदा हुआ है.
कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर महाराष्ट्र की कसबा पेठ सीट जीत ली है. इस सीट पर 27 साल बाद बीजेपी को हार मिली है. कसबा पेठ सीट पर बीजेपी के हेमंत रसाने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर के बीच मुकाबला था. जिसके बाद कसबा पेठ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने जीत हासिल की है. बीजेपी इस सीट पर 1995 के बाद पहली बार हारी है.
इस सीट पर मिली जीत ने कांग्रेस के साथ-साथ महागठबंधन का भी उत्साह बढ़ा दिया है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि यह महाविकास अघाड़ी की जीत है, जिस तरह से हमारी पार्टी को तोड़ा गया महाराष्ट्र की जनता ने उसे देखा है. कांग्रेस ने यह सीट बीजेपी से छीन ली है.
महाराष्ट्र की चिंचवाड़ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के पूर्व विधायक लक्ष्मण जगताप की पत्नी अश्विनी जगताप ने चिंचवाड़ में एनसीपी को मात देकर जीत हासिल की है. बीजेपी ने भले ही एक सीट बचा ली हो लेकिन कसबा पेठ सीट हारना उसके लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
Advertisement