राजुला: गुजरात के अमरेली जिला के राजुला में एक निर्माणाधीन पुल गिर गया है. घटिया सामग्री के इस्तेमाल की वजह से यह पुल ढह गया. राजुला के दांतरडी गांव के पास इस पुल का काम चल रहा था, इसी दौरान पुल बीच से टूटकर गिर गया. यह पुल भावनगर-वेरावल राजमार्ग को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था. ब्रिज का 50 फीसदी काम पूरा हो चुका था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Advertisement
Advertisement
राजुला में भावनगर-वेरावल हाईवे को जोड़ने वाले पुल का 50 फीसदी काम पूरा हो चुका था. अगले 50 फीसदी काम चल रहा था इसी दौरान घटिया सामग्री के इस्तेमाल की वजह से पुल ढह गया. भावनगर-सोमनाथ नेशनल हाईवे पर हुई इस घटना ने प्रशासन की घोर लापरवाही की पोल खोल दी है, पुल गिरने से पुल पर काम कर रहे मजदूर बाल-बाल बच गए. पुल के टूटते ही कई सवाल खड़े हो गए हैं.
अहमदाबाद में भ्रष्टाचार का ओवरब्रिज
इससे पहले अहमदाबाद शहर के बीचोबीच स्थित हाटकेश्वर ब्रिज के निर्माण में भी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था. एक रिपोर्ट से पता चला कि हाटकेश्वर पुल केवल 20 प्रतिशत मजबूत है. रिपोर्ट सामने आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद नगर निगम के उच्च अधिकारियों को तलब किया था.
अहमदाबाद के पूर्वी इलाके में हाटकेश्वर फ्लाईओवर ब्रिज को अब तोड़ देने की स्थिति बन गई है. इस ब्रिज को बनने में करीब पांच साल का समय लगा था. जब यह पुल बन रहा था तो दावा किया गया था कि यह पुल 50 साल तक चलेगा, लेकिन घटिया माल-सामान और व्यापक भ्रष्टाचार की वजह से पुल पांच साल भी नहीं चल सका. खास बात यह है कि हाटकेश्वर ब्रिज का उद्घाटन 2021 में हुआ था. लेकिन एक साल बाद ही शिकायत आने लगी थी.
गुजरात के युवा अग्नीवीर भर्ती के लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
Advertisement