अहमदाबाद: गुजरात में मार्च की शुरुआत में ही गर्मी बढ़ गई है. जिसके चलते कई शहरों में पारा 37 डिग्री के पार पहुंच गया है. गर्मी की शुरुआत से ही सामान्य से अधिक तापमान से लोग परेशान हैं. गुजरात में मौसम शुष्क होने के कारण फिर से गर्मी बढ़ने की संभावना है. इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले समय में तापमान में भी 4-5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. बढ़ती गर्मी की वजह से गुजरात में अल नीनो का असर दिखने लगा है.
Advertisement
Advertisement
अहमदाबाद-गांधीनगर में बढ़ेगी गर्मी
जानकारी के मुताबिक प्रदेश समेत अहमदाबाद और गांधीनगर में गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है. फिलहाल सबसे ज्यादा तापमान भुज में 37.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जबकि अहमदाबाद में कल तापमान 36 डिग्री को पार कर गया था. आने वाले समय में गर्मी और बढ़ने की संभावना है और जल्द ही तापमान 40 डिग्री को भी पार कर जाएगा.
मई तक भीषण गर्मी जारी रहेगी
अल-नीनो साउदर्न ऑस्किलशन इस साल मार्च से मई के दौरान होगा. इससे पहले 2016 में अल नीनो की स्थिति थी और 2016 रिकॉर्ड पर सबसे गर्म वर्ष था. लेकिन, इस बार 2016 का रिकॉर्ड भी टूटने की संभावना है. विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने चेतावनी दी है कि अल नीनो के सक्रिय होने से पूरी दुनिया में गर्मी बढ़ेगी. लेकिन खासकर भारत जैसे देशों में गर्मी प्रचंड रूप धारण कर लेगी. डब्ल्यूएमओ के महासचिव पेटेरी तालस ने कहा कि दुनिया इस साल जल्द ही अल नीनो स्थिति में प्रवेश करने वाली है, जिससे वैश्विक तापमान और अत्यधिक गर्मी में भारी वृद्धि होगी.
गौरतलब है कि गुजरात में मौसम विभाग ने चार से छह मार्च तक राज्य के कई इलाकों में बेमौसम बारिश की संभावना जताई थी. इस पूर्वानुमान के बाद राज्य के कुछ इलाकों में बेमौसम बारिश भी हुई थी. जिसके जहां लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली थी. लेकिन अब एक बार फिर से तापमान बढ़ने की संभावना है जिसकी वजह से लोगों की चिंता बढ़ गई है.
ईडी के समन पर भड़कीं KCR की बेटी कविता, कहा- जहां चुनाव, वहां मोदी जी से पहले पहुंच रही ED
Advertisement