दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को चिह्नित करने के लिए खेलो इंडिया दस का दम कार्यक्रम की शुरुआत की, दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शामिल हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों से काफी उम्मीद है.
Advertisement
Advertisement
‘खेलो इंडिया दस का दम’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपका दम खेलो में जब दिखेगा तो मेडल आपके कदम चूमने को तैयार रहेंगे. पीएम मोदी ने खेलो इंडिया अभियान की शुरुआत की और एक सोच देश कि सामने रखी कि हम कैसे खेलो के माध्यम से देश को दुनियाभर में आगे ले जाने का काम करें. मैं कह सकता हूं कि इस बार भारत को एशियन गेम्स में आज तक के सबसे ज्यादा मेडल जीतने की उम्मीद है. हमें अपने खिलाड़ियों से बहुत उम्मीद है और उन्होंने बहुत दम भी लगाया है. खेलो के जरिए महिला सशक्तिकरण की शुरुआत आज दस का दम से हुआ.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि देश के10 राज्यों के 10 अलग-अलग खेल में 10,000 से अधिक खिलाड़ी आज हिस्सा लेंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पहले सेशन में 1800 बेटियों ने हिस्सा लिया था तो इस बार 2700 से अधिक बेटियों ने लिया है. ये दिखाता है कि पिछले 3-4 वर्षों में ही 50-60% से ज्यादा भागीदारी बेटियों की बढ़ी है. यानी कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जहां बेटियां आगे न हो. मुझे पूर्ण विश्वास है कि जब ज्यादा बेटियों की भागीदारी होगी तो और ज्यादा मेडल आएंगे.
बीते 9 वर्षों में देश वूमेन लीड डेवलपमेंट के विजन को लेकर आगे बढ़ा है: PM मोदी
Advertisement