भारत के लिए एक और खुशखबरी 95वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह से आई है. ऑस्कर में मशहूर फिल्म आरएआर के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवार्ड से नवाजा गया है. इस खबर के सामने आते ही भारत में खुशी की लहर दौड़ गई है. इससे पहले द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता था.
Advertisement
Advertisement
द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शोर्ट फिल्म का आस्कर अवार्ड जीता
एलिफेंट व्हिस्परर्स को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म के लिए नामांकन मिला और यह कार्तिक गोंसाल्वेस द्वारा निर्देशित है. इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण ऑस्कर समारोह में बतौर प्रजेंटर शिरकत कर रही हैं. इस बार सभी की निगाहें भारत की भागीदारी पर हैं. मशहूर कॉमेडियन जिमी किमेल इस बार ऑस्कर को होस्ट कर रहे हैं.
ऑस्कर में स्टेज पर नाटू-नाटू पर किया गया परफॉर्म
दीपिका पादुकोण ऑस्कर में ब्लैक गाउन में पहुंचीं. उन्होंने आरआरआर फिल्म के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे नाटू नाटू सॉन्ग धूम मचा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि नाटू नाटू का मतलब क्या होता है. इस दौरान नाटू नाटू गाने पर परफॉर्मेंस दी गई. इस गाने के परफॉर्मेंस को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला. इस कैटेगरी में आरआरआर के नाटू नाटू का मुकाबला अप्लॉज, होल्ड माय हैंड, लिफ्ट मी अप, और दिस इज अ लाइफ के बीच था. लेकिन नाटू नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर भारत का नाम वैश्विक फलक पर रोशन कर दिया है.
Advertisement