संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. यह सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा. सत्र से पहले राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक बुलाई थी. बैठक में आप, जदयू, डीएमके समेत करीब 15 पार्टियों के नेता शामिल हुए. सत्र के दौरान विपक्ष की बैठक में केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति तय की गई. बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने संकेत दिया कि वह विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई के मुद्दे पर सरकार का घेराव करेंगे.
Advertisement
Advertisement
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. दिन की शुरुआत में लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके अलावा राज्यसभा में भी जोरदार हंगामा हुआ, इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
बीजेपी का राहुल गांधी पर हमला
लंदन में राहुल गांधी के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने संसद में विपक्षी कांग्रेस के खिलाफ जमकर हंगामा किया. बीजेपी सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर जमकर हंगामा किया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) विदेशी जमीन पर भारतवासियों और सदन का अपमान किया है. भारत में वाक स्वतंत्रता है और संसद में सभी अपनी बात रखते हैं. उन्हें भारत के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए.
लोकसभा में भी राहुल गांधी के खिलाफ हंगामा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के मुताबिक लोकसभा में राहुल गांधी को जितना समय दिया गया था उससे ज्यादा वो बोले हैं, फिर कैसे बोलते हैं कि उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया जाता. उन्होंने भारत के बाहर भारत का कितना अपमान किया है. राहुल गांधी ने भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए दूसरे देश से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. ये भारत का, भारत के लोकतंत्र का और संसद का अपमान है. वो झूठ बोलकर इस देश का अपमान क्यों कर रहें?
केरल में कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- PM को जितना करेंगे बदनाम देश में उतना खिलेगा कमल
Advertisement