गांधीनगर: कोरोना वायरस के बाद अब देश में H3N2 वायरस देखने को मिल रहा है. गांवों से लेकर शहरों के अस्पताल में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि इन्फ्लूएंजा वायरस की वजह से गुजरात के वडोदरा में एक 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई. उसका शहर के एसएसजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. मृतक 58 वर्षीय महिला पहले से ही उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी. एसएसजी अस्पताल में उसका वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा था. इसी बीच उसकी मौत हो गई.
Advertisement
Advertisement
शहर के एसएसजी अस्पताल में नए वायरस से पहली मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. गौरतलब है कि H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से पहली मौत कर्नाटक में और दूसरी हरियाणा में हुई थी. इसके साथ ही इस वायरस की वजह से भारत में अब तक कुल सात लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक किसी भी अन्य फ्लू के मुकाबले एच3एन2 फ्लू के ज्यादा मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. अस्पताल में भर्ती होने वाले बुजुर्ग मरीजों की संख्या अधिक है. अन्य मौसमी इन्फ्लूएंजा वायरस के लक्षण और H3N2 फ्लू के लक्षण समान हैं.
इस फ्लू के मुख्य लक्षण विशेष रूप से बुखार, गले में खराश, शरीर में दर्द और नाक बहना है. यह एक ऐसा वायरस है जो अपने आप अपनी विशेषताओं को बदल देता है, जिसे एंटीजेनिक ड्रिफ्ट कहा जाता है. यह एक गंभीर बीमारी है और सावधानी बहुत जरूरी है.
Advertisement