दिल्ली: बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी को मरवाना चाहती है. पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का हवाला देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इनकी सरकार(कांग्रेस) विवादों में घिरी रही, आज मोदी की सरकार उम्मीदों में घिरी है. ये अडानी, अंबानी, JPC तो बहाना है, मोदी को गाली देनी है. ये विदेश में जाकर लोकतंत्र, सदन को गाली दे रहे हैं. इन्होंने देश को अपमानित किया है और इनको माफी मांगनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए आगे कहा कि ये लोग कह रहे हैं कि यह सरकार तभी खत्म होगी जब मोदी का नाश होगा. पहले तो ये लोग उनको मौत का सौदागर कहकर उनका अपमान करते थे, लेकिन अब यह लोग उनकी हत्या कराना चाहते हैं. कांग्रेस सरकार में जब पीएम मोदी पंजाब गए तो फ्लाईओवर के बीच उन्हें रोक दिया गया और उन्हें मारने की पूरी तैयारी कर ली गई थी. अब उनके नेता प्रधानमंत्री को खत्म करने की बात कर रहे हैं.
राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हो देशद्रोह का मामला
इससे पहले गिरिराज सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी विदेश में जाकर संसद को लेकर बयान दे रहे हैं इसलिए उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति जब देश के बाहर प्रधानमंत्री को अपमानित करता है तो वो देश को अपमानित करता है. जो लोकसभा में घंटों तक वक्तव्य दें और विदेश में जाकर कहें कि लोगों को बोलने नहीं दिया जाता, इस पर लोकसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए. जिस ढंग से लोकतंत्र और देश को अपमानित करते हैं, ये टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा बोलते हैं.
श्रद्धालुओं के आस्था की जीत: अंबाजी में जारी रहेगा मोहनथाल का प्रसाद, गांधीनगर में बैठक के बाद फैसला
Advertisement