नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के साथ ही साथ बेटी मीसा भारती को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. जमीन के बदले नौकरी मामले में इन तमाम को जमानत मिल गई है. रॉउज एवन्यू कोर्ट ने लालू यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी को 50 हजार रुपए के निजी मुचकले पर जमानत दी. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि CBI ने गिरफ्तारी के बिना चार्जशीट दायर की है.
Advertisement
Advertisement
लालू, राबड़ी देवी और मीसा भारती सहित 16 लोगों को आज दिल्ली में राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में दिल्ली कोर्ट ने पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी-राजद सांसद मीसा भारती और अन्य आरोपियों को जमानत दे दी. कोर्ट ने कहा कि CBI ने गिरफ्तारी के बिना चार्जशीट दायर की है.
इन 16 को भेजा गया था समन
लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, राज कुमार सिंह, मिथलेश कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार, अभिषेक कुमार, रविंद्र राय, किरण देवी, अखिलेशर सिंह, रामाशिष सिंह, कमलदीप मनराई (तत्कालीन सीपीओ सेंट्रल रेलवे) और सौम्या राघवन के खिलाफ सीबीआई ने चार्ज शीट दाखिल की थी.
राजद ने इसे राजीतिक लड़ाई बताया
शनिवार 11 मार्च 2023 को ED ने लालू यादव और उनके परिवार के दिल्ली-एनसीआर, पटना, मुंबई और रांची में 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी ‘नौकरी के लिए जमीन’ यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के मामले में हुई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट ने ईडी के सूत्रों के हवाले से कहा कि छापे के दौरान 600 करोड़ रुपये के लेन-देन का पता चला है. लेकिन राजद ने छापेमारी में बरामदगी को लेकर मीडिया में आई खबरों को मनगढ़ंत बताया था. उन्होंने इसे राजनीतिक लड़ाई बताया और कहा कि आने वाले दिनों में कई चीजें सार्वजनिक की जाएंगी.
महाराष्ट्र में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरे सरकारी कर्मचारी
Advertisement