कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी मैदान में उतार दिया है. प्रधानमंत्री मोदी खुद साल 2023 में 6 बार कर्नाटक का दौरा कर चुके हैं. कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चित्रदुर्ग में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने चित्रदुर्ग जिले के मोलकालमूरु में विजय संकल्प यात्रा के दौरान रोड शो भी किया. यहां पर उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेश में कहते हैं कि भारत में प्रजातंत्र खत्म हो गया. तुम(कांग्रेस) चुनाव नहीं जीते तो प्रजातंत्र खत्म हो गया? नाच न जाने आंगन टेढ़ा, ऐसे ही हैं राहुल गांधी, ये अमेरिका, यूरोप को कहते हैं कि भारत में दखल दो और प्रजातंत्र बचाओ.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा लंदन में उनकी हालिया टिप्पणी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी को जब भारत में कोई नहीं पूछता तो इंग्लैंड जाकर भारत की संप्रभूता पर प्रश्न खड़ा करते हैं कि भारत में प्रजातंत्र खत्म हो गया. इन्हें नागालैंड में 0, मेघालय में 5 व त्रिपुरा में 3 सीटें मिली है. दरअसल प्रजातंत्र नहीं इनकी पार्टी खतरे में है.
चुनावी राज्य चित्रदुर्ग में एक रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि 70 साल में देश में 74 एयरपोर्ट बने और 9 साल में भाजपा सरकार ने देश में 74 एयरपोर्ट बनाए. आज कर्नाटक में 11 एयरपोर्ट बन रहे हैं और हर रेलवे स्टेशन को रिडिज़ाइन किया जा रहा है.
गुजरात के ठग किरण पटेल की गिरफ्तारी पर सियासत तेज, तेजस्वी यादव बोले- आरोपी भाजपा का है सदस्य
Advertisement