दिल्ली: देश में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. गुजरात में जहां बीते कुछ दिनों से लगातार बेमौसम बारिश हो रही है. वहीं दूसरी तरफ अब मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि देश के 12 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. आज भी कई राज्यों में सुबह से बारिश हो रही है और कई जगहों पर अलर्ट घोषित किया गया है. सपनों की नगरी मुंबई की बात करें तो यहां भी आज सुबह से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज और कल के लिए अलर्ट जारी किया है.
Advertisement
Advertisement
वहीं, उत्तर पश्चिम में कई जगहों पर बारिश के साथ ही साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, इन जगहों पर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बारिश हो रही है. आईएमडी मुंबई के मुताबिक अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई, ठाणे, रायगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं के साथ बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
देश के इन 12 राज्यों में आज भारी बारिश का अनुमान
मुंबई ही नहीं, देश के 12 अलग-अलग राज्यों में आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड जैसे कई राज्यों ने भारी बारिश का अनुमान जताया है.
अहमदाबाद में भी हो सकती है बारिश
गुजरात मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहंती के मुताबिक अगले 3-4 दिन गुजरात और इसके अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. कल से हल्की बारिश होगी. अहमदाबाद और गांधीनगर में भी बारिश होने की संभावना है. 24 मार्च को बारिश कम होने की संभावना है. अभी 4 दिन गर्मी बढ़ने की संभावना नहीं है.
कर्नाटक में मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा-बेरोजगारी के खिलाफ नहीं उठाया ठोस कदम
Advertisement