जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के एक बयान की खूब चर्चा हो रही है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी सिर्फ सत्ता में रहने के लिए राम के नाम का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन राम सिर्फ हिंदुओं के भगवान नहीं हैं.
Advertisement
Advertisement
उधमपुर में पैंथर्स पार्टी द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, राम केवल हिंदुओं के भगवान नहीं हैं. इस अवधारणा को अपने दिमाग से निकाल दें. भगवान राम उन सभी के भगवान हैं जो उनमें विश्वास रखते हैं, चाहे वे मुस्लिम हों या ईसाई, अमेरिकी हों या फिर रूसी, भगवान राम सिर्फ हिंदूओं के भगवान नहीं सबके भगवान हैं. जैसे अल्लाह सिर्फ मुसलमानों का नहीं सबका रब है. ये लोग जो राम के पूजारी बनकर आते हैं वो राम को बेचना चाहते हैं. इन्हें राम से नहीं हुकूमत से मोहब्बत है.
राम मंदिर का उद्घाटन चुनाव के समय होगा
नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “जो लोग आपके पास आते हैं और कहते हैं कि हम राम के भक्त हैं, वे वास्तव में मूर्ख हैं. वे राम के नाम का फायदा उठाना चाहते हैं. मुझे लगता है कि जब जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा होगी तो भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार आम आदमी का ध्यान भटकाने के लिए राम मंदिर का उद्घाटन करेगी.
आम लोगों के लिए सभी विपक्षी दल को एकजुट होना होगा
फारूक अब्दुल्ला ने गैर-भारती जनता पार्टी पार्टियों के बीच एकता के मुद्दे पर कहा, ‘हमारी एकता में कोई बाधा नहीं आएगी.’ चाहे कांग्रेस हो, नेशनल कांफ्रेंस हो या पैंथर्स पार्टी, हम आम लोगों के लिए लड़ेंगे और मरेंगे लेकिन हम सब एकजुट रहेंगे. इतना ही नहीं फारुक अब्दुल्ला ने केंद्र की मोदी सरकार पर जम्मू में धार्मिक ध्रुवीकरण करने का भी आरोप लगाया है.
गुजरात में अगले कुछ दिन बेमौसम बारिश का अनुमान, गंभीर संकट में किसान
Advertisement