उत्तर कोरिया ने पानी के नीचे ड्रोन का परीक्षण करने का दावा किया है जो ‘रेडियोधर्मी सुनामी’ फैला सकता है. कहा जा रहा है कि इस घातक हथियार का प्रक्षेपण उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन की देखरेख में हुआ है.
Advertisement
Advertisement
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक, ‘गुप्त हथियार’ का परीक्षण इस सप्ताह मंगलवार को दक्षिण हामग्योंग प्रांत के समुद्र में किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रोन 80 से 150 मीटर की गहराई में 59 घंटे से ज्यादा समय तक चलता रहा, जिसके बाद पूर्वी तट पर विस्फोट करके उसे नष्ट कर दिया गया है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि वे इस नए हथियार की क्षमता को लेकर उत्तर कोरिया के दावों पर सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. किम जोंग उन ने कहा है कि यह हथियार अमेरिका और दक्षिण कोरिया के लिए एक चेतावनी है.
केसीएनए ने दावा किया कि ‘हेल’ नाम का हथियार दुश्मन के जहाजों और बंदरगाहों पर बड़े पैमाने पर रेडियोधर्मी तरंग छोड़ सकता है. इस अंडरवाटर ड्रोन को किसी भी किनारे और बंदरगाह या जहाज पर तैनात किया जा सकता है.
अगर उत्तर कोरिया के ये दावे सच होते हैं तो ये ड्रोन भारी तबाही मचा सकते हैं. कोरियाई प्रायद्वीप में इन दिनों काफी तनाव है. इसका मुख्य कारण पिछले पांच वर्षों में अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सबसे बड़ा संयुक्त सैन्य अभ्यास है. इस बीच, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने शुक्रवार को कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि उत्तर कोरिया अपने “लापरवाह उकसावे” की कीमत चुकाए.
चुनाव से पहले कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, मुसलमानों को मिलने वाला आरक्षण खत्म
Advertisement