अहमदाबाद: 31 मार्च को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भव्य आईपीएल उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह और तमन्ना भाटिया जैसे सितारे परफॉर्म करेंगे. आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी से न सिर्फ जमीन बल्कि आसमान भी जगमगाएगा. आसमान में जमकर आतिशबाजी की जाएगी. इसके अलावा ड्रोन लाइट शो भी आयोजित किया जाएगा. ओपनिंग सेरेमनी के बाद सीजन की शुरुआत गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगा.
Advertisement
Advertisement
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी 5 साल बाद होने जा रही है. आखिरी बार आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी 2018 में हुई थी, तब से हर साल आईपीएल होता था लेकिन ओपनिंग सेरेमनी नहीं हो पाती थी. 2019 में पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, जिसके चलते बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी नहीं करने का फैसला किया और ओपनिंग सेरेमनी पर खर्च होने वाले पैसे को शहीद जवानों के परिवारों को डोनेट करने का फैसला किया था.
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में ड्रोन लाइट शो का आयोजन किया गया है. ड्रोन से जुड़ी लाइटों से आसमान में खूबसूरत प्रस्तुति होगी. इसके अलावा आईपीएल का लोगो बनाया जाएगा, ट्रॉफी और टीम का लोगो हाइलाइट किया जाएगा. बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे. तमन्ना के साथ रश्मिका मंदाना भी परफॉर्म कर सकती हैं.
आईपीएल उद्घाटन समारोह का विवरण
कब है आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी: 31 मार्च 2023
कहां है आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी: नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद
कब शुरू होगी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी: शाम 6:30 बजे से
आर्थिक संकट! पाकिस्तान में मुफ्त आटे के चक्कर में गई 11 की जान, 60 से ज्यादा लोग घायल
Advertisement