रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से अब अमेरिका और रूस के रिश्ते में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने रूस में रह रहे अपने सभी अमेरिकी नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने को कहा है. रूस में एक अमेरिकी नागरिक को हिरासत में लिए जाने के बाद से अमेरिकी विदेश विभाग चिंतित है और उसने यह एडवाइजरी जारी की है.
Advertisement
Advertisement
पत्रकार पर जासूसी का आरोप
एक अमेरिकी पत्रकार को हाल ही में रूस में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह अमेरिका में एक निजी समाचार पत्र के लिए कार्यरत पत्रकार है. सूत्रों के मुताबिक, फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूसी हमले की शुरुआत के बाद से रूस में किसी अंतरराष्ट्रीय पत्रकार के खिलाफ इस तरह की यह पहली कार्रवाई है. शीत युद्ध के बाद से किसी भी अमेरिकी समाचार आउटलेट पर इस तरह की जासूसी का आरोप नहीं लगाया गया है. इसलिए अब अमेरिका चिंतित है और रूस को इस तरह की कार्रवाई के लिए कड़ी चेतावनी भी दी है. अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी अमेरिकी नागरिकों को रूस छोड़ने को कहा है. वहीं रूस जाने की तैयारी कर रहे लोगों से भी यात्रा रद्द करने को कहा गया है.
अमेरिका और रूस के बीच तनाव की वजह?
यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच में, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की कि वह बेलारूस को रणनीतिक परमाणु हथियार तैनात करने जा रहे हैं. 1990 के बाद यह पहली बार होगा जब रूस अपनी सीमाओं के बाहर परमाणु हथियार तैनात करेगा. पुतिन ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब यूक्रेन में युद्ध की वजह से उसका पश्चिमी देशों के साथ तनाव बढ़ रहा है.
कीव ने मेरे दिल के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया है- बाइडेन
इससे पहले युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे थे. उसके बाद बाइडेन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अमेरिका और दुनिया यूक्रेन के साथ खड़ी है. कीव ने मेरे दिल के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया है. एक साल बाद कीव खड़ा है, यूक्रेन खड़ा है, और लोकतंत्र खड़ा है. हम यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर की सहायता देने की घोषणा करते हैं. हम उन कंपनियों के खिलाफ भी अतिरिक्त प्रतिबंधों की घोषणा करेंगे जो रूस का समर्थन करने की कोशिश कर रही हैं.
राहुल गांधी मामले में न्यायिक स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक सिद्धांत लागू होने चाहिए: जर्मनी
Advertisement