अहमदाबाद: आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच आज शाम 7.30 बजे डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस और 4 बार जीत हासिल करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. उससे पहले आईपीएल उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह और तमन्ना भाटिया जैसे सितारे परफॉर्म करेंगे.
Advertisement
Advertisement
आज का मैच सीजन का पहला मैच है और गुरु और शिष्य के बीच का मैच है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या कई बार कह चुके हैं कि वह एमएस धोनी के बहुत बड़े फैन हैं और धोनी से काफी कुछ सीखा है, ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.
खास बात यह है कि जिस मैदान से आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है, वह गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान है. अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच और पिछले साल का आईपीएल चैम्पियन होने की वजह से धोनी के खिलाफ हार्दिक का पलड़ा भारी रहने की पूरी संभावना है. हालांकि धोनी की टीम भी इस बार बड़ी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी, टीम में जाडेजा समेत खिलाड़ी फुल फॉर्म में हैं.
वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का भी कद काफी बढ़ा है और शुभमन गिल, राशिद खान जैसे खिलाड़ियों ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए दोनों टीमों को काफी मजबूत माना जा रहा है.
आईपीएल उद्घाटन समारोह का विवरण
कब है आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी: 31 मार्च 2023
कहां है आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी: नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद
कब शुरू होगी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी: शाम 6:30 बजे से
अहमदाबाद-वडोदरा टोल टैक्स की कीमत में बढ़ोतरी; जानिए अब कितना करना होगा भुगतान
Advertisement