अहमदाबाद: अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शहर के विभिन्न इलाकों में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर लगाए गए थे. पुलिस ने बताया कि इन सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे मामले में 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि शहर के विभिन्न इलाकों जैसे वटवा, इसनपुर, मणिनगर, नारोल, वाडज में पोस्टर लगाए गए थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, ये सभी पोस्टर सरकारी संपत्तियों पर लगाए गए थे.
Advertisement
Advertisement
आप ने देश भर में 11 भाषाओं में भाजपा के खिलाफ यह पोस्टर अभियान चलाया
ये गिरफ्तारियां आम आदमी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी पोस्टर अभियान शुरू करने के एक दिन बाद की गई है. आम आदमी पार्टी ने देश भर में 11 भाषाओं में भाजपा के खिलाफ यह पोस्टर अभियान चलाया है. अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू के अलावा गुजराती, पंजाबी, तेलुगु, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, मलयालम और मराठी भाषाओं में भी पोस्टर जारी किए गए हैं.
दिल्ली में शुरू हुआ था भाजपा और आप के बीच पोस्टर वॉर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे. मंडी हाउस के पास एक पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री की तस्वीर है और लिखा है, ‘अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ, इसके अलावा पोस्टर में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को ‘बेईमान, भ्रष्ट और तानाशाह’ कहा गया था. खास बात यह है कि इसमें बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम लिखा गया है. इससे पहले पूरी दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टर लगने की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आ गई और 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज कर 6 लोगों को गिफ्तार कर लिया था.
अहमदाबाद सिविल अस्पताल में मरीजों के फॉलोअप के लिए SMS सेवा शुरू की जाएगी
Advertisement